STORYMIRROR

MS Mughal

Others

4  

MS Mughal

Others

हुस्न ए मुमताज़

हुस्न ए मुमताज़

1 min
401

बाग ए इरम ए गुल गुलनाज़ नज़र आते हैं

बे हिजाब हसीन रुख शहनाज़ नज़र आते हैं


बाग ए इरम ए गुल ( जन्नती बाग के फूल सा फूल ) 

गुलनाज़ ( फूल सा होने का फख्र ) 

शहनाज़ ( सजी धजी दुल्हन ) 


खुमार ए कुहन में डूबी हुई निगाह ए नर्गिस 

शायन ए मस्त निगाह ए नाज़ नज़र आते हैं


खुमार ए कुहन ( पुरानी शराब के नशे में ) 

शायन ए मस्त ( बिलकुल मस्त ) 

निगाह ए नाज़ ( निगाह के नखरे ) 


शब ए वस्ल मुस्कुरा देते है जुल्फ ए हुस्न ए यार 

संग ओ खिश्त ए बुत हुस्न ए मुमताज़ नज़र आते हैं


संग ओ खिश्त ए बुत ( पत्थर मिट्टी से बने बुत ) 

हुस्न ए मुमताज़ ( हुस्न के मुअज्ज़ज़ यानी नामचीन हसीन , नामी , खास , प्रख्यात ) 


उस की नर्गिश ए सुरमगी में गिरफ्तार है 'हसन'

गुफ्त ए तरन्नुम लब तबस्सुम गाज़ नज़र आते हैं 


नर्गिश ए सुरमगी ( शूरमे में सजी आंखे, काजल भरी आंखे ) 

गुफ्त ए तरन्नुम ( खुश इल्हानी , खूबसूरत गाना ) 

लब तबस्सुम गाज़ ( मुस्कुराहट से मार देना ) 



Rate this content
Log in