STORYMIRROR

Neerja Sharma

Children Stories

3  

Neerja Sharma

Children Stories

हुदहुद

हुदहुद

1 min
953


हुदहुद है इक पक्षी का नाम 

बहुत सुन्दर है जिसकी चाम ।


शरीर है उसका रंग बिरंगा 

गर्दन उसकी बादामी रंगा ।


पंखे जैसी उसकी कलगी होती 

परों पर जेब्रा सी धारियाँ होती ।


लम्बी - पतली तीखी चोंच

मिट्टी से कीड़े लेती जो नोच ।


फुदक -फुदक कर काम चलाता

हुप या हुपो की आवाज निकालता।


 अपना भोजन कीड़े ,मकोड़े टटोले 

किसान का यह सहायक होले ।


नर और मादा एक से दिखें 

मिलकर बच्चों की रक्षा करे ।


कुदरत का यह अद्भुत पक्षी

विश्व के गरम इलाके का वासी।


सुन्दर शरीर , सुनहरा ताज

सबको उसके रुप पर नाज ।


  


Rate this content
Log in