STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

2  

Kawaljeet GILL

Others

हसीन चेहरों से प्यार

हसीन चेहरों से प्यार

1 min
132

गर तुम हसीन चेहरों से प्यार करोगे तो दिल तो टूटेगा ही एक रोज,

प्यार सूरत से नहनहीं किसी की सीरत से करो तुम,

एक दिन का नही चार दिन का नहीं साल दो साल का नहीं उम्र भर का ये बंधन होता है ।


प्यार करने से पहले ,दिल लगाने से पहले एक बार जरा सोच लो तुम,

दिल अपना भी तोड़ोगे और किसी और का भी तोड़ोगे तुम,

दर्द मिलते है प्यार की इन राहो में हमेशा ही से।


जब लैला मजनू हीर रांझा ना बच पाए इन कांटो भरी राहो से

तुम भी खुद को बचाओगे कैसे ये सोच लेना जरा तुम।


फूलो से तो हर कोई प्यार करता है इस जहान में,

कांटो से प्यार करना सीख लो तुम,

कांटो भरी राहो पर हर पल चलना सीख लो तुम ।


लिखी है प्यार की कहानियाँ अधूरी अधूरी सी खुदा ने,

क्या उस कहानी को पूरा करने की कोशिश कर पाओगे तुम,

ये सब सोच समझकर ही तुम इन प्यार की गलियो में कदम रखना,

वरना खुद को गमो के सागर में डुबो लोगे तुम।


Rate this content
Log in