STORYMIRROR

Javed Ali

Children Stories

3  

Javed Ali

Children Stories

होली के रंग खेलेंगे संग

होली के रंग खेलेंगे संग

1 min
210

होली के रंग खेलेंगे संग,

आओ मचाले धूम,

नाचे गाए झूम झूम !

रंगों का त्योहार है ऐसा,

जीवन का उपहार हो जैसा,

गलियों में है खुशियां छाई,

बच्चों ने पिचकारी लाई !!

रंगों से सब रंग मिलेंगे,

चेहरे सबके आज खिलेंगे !

होली के रंग खेलेंगे संग,

आओ मचाले धूम,

नाचे गाए झूम झूम !

पुआ पूरी और मिठाई,

खाएंगे सब मिलकर भाई,

देंगे सब को ढेरों बधाई

गले सभी को लगाएंगे !!

होली के रंग खेलेंगे संग,

आओ मचाले धूम,

नाचे गाए झूम झूम !


Rate this content
Log in