हमें लड़ना ही है
हमें लड़ना ही है
हम लड़ेंगे साथी इसलिए
नहीं की हमें जीतना ही हैं
बल्कि इसलिए
क्यूँकि हमें लड़ना ही हैं,
हमें लड़ना ही हैं
अपने आने वाले
कल के लिए,
हमें लड़ना ही हैं
उनके लिए जो
लड़ना भूल गए हैं,
हमें लड़ना ही हैं
उनके लिए जो
बोलना भूल गए हैं,
हमें लड़ना ही हैं
उनके लिए जो
जुल्म सहना सिख रहे हैं,
हमें लड़ना हीं हैं
उनके लिए जो अपने
खून को पानी समझ रहे हैं,
हमें लड़ना ही है
’गांधी’और ‘भगत सिंह’
के भारत के लिए,
हमें लड़ना हीं हैं
’अशफाक उल्लाह’और ‘बिस्मिल’
की दोस्ती के लिए,
हमें लड़ना ही है
’सरदार’ और ‘सुभाष’
के त्याग के लिए,
हमें लड़ना हीं है
’नेहरू’ और ‘अम्बेडकर’
के सपनों के लिए,
हमें लड़ना ही हैं,
हमें लड़ना ही हैं,
हमें लड़ना ही हैं!!
