STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

हमारी धरोहर

हमारी धरोहर

1 min
2.1K

हमारे स्मारक 

हमारी पहचान 

हमारी विरासत

हमारी धरोहर 

हमारी ऐतिहासिक

हमारी सांस्कृतिक 

हमारी राष्ट्रीय 

हमारे स्मारक 

हमारी पहचान ।


इस पहचान को

बनाए रखना 

हमारा कर्त्तव्य

हमारा धर्म 

हमारी जरूरत 

हमारा उद्देश्य ।


न कोई करे

इनको नष्ट

इनको खराब 

इनको गंदा ।


इनसे है हमारा नाम 

ये है हमारी पहचान 

विश्व पटल पर भारत 

रखता है विशिष्ट स्थान ।


ताजमहल हो या हवामहल

कुतुबमीनार या चारमीनार

साँची स्तूप या इंडिया गेट

सब हैं एक से बढ़कर एक 

इन सा विश्व में न कोई एक।


मंदिर ,मस्जिद ,चर्च, गुरूद्वारा

हर एक का है अद्भुत नजारा 

हम सब का है कर्तव्य प्यारा 

इन धरोहरों को संजोना सारा ।



Rate this content
Log in