हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
हिन्दुस्तान जिस देश का नाम
वहाँ भी हिंदी दिवस
मनाया जाता है
बोली भाषा के नाम पर
राज्य बनाया जाता है
भारत होकर भी
इंडिया लिखा जाता है।
जिस देश में न्याय की
दलीलें फिरंगी में दी जाती हो
जिस देश का न्याय
अंग्रेजी में सुनाया जाता हो
जहाँ फिल्में हिंदी की हो
बात मन की अंग्रेजी में
बतायी जाती हो।
अपने देश में जब हिंदी बोलने में
अपने ही तौहीन समझते हो
सोशल मीडिया में रोमन में
अपना नाम लिखते हो
जो खुद को हिंग्लिशतानी मानते हो
जहां परीक्षा भी विदेशी भाषा में होती हो।
ऐसे देश में हिंदी दिवस
मनाना गुनाह नहीं
क्योंकि एक दिन तो दिवस के
नाम पर इज्जत मिल जाती है
बाकी शिष्टाचार तो
अंग्रेजी से आती है।
हिंदी दिवस है,
हिंदी में शुभकामनाएं
भाषा तो मन के मिश्रीत भाव है
उसके लिये क्या करनी याचनाएँ।।
फिर भी आप सभी को
हिंदी दिवस कि शुभकामनाएँ ।।
