हे राम
हे राम
1 min
219
हे राम
तेरे आदर्श ने
जग सोह दिया
तेरे रूप ने
जग मोह लिया
हे राम
तू भाई में
आदर्श भाई है
तु मानवता का
अमृत दवाई है
हे राम
तू प्रजा पालक का
मिसाल है
तू शत्रु दमन ह्रदय
विशाल है
हे राम
तू मित्र सखा
जीव जाति का
तू उन्मुक्त माथा
इस माटी का
हे राम
तू प्रण रक्षक
हर मर्यादा का
तू साकार रूप
अनंत दाता का
हे राम
तू ज्ञान प्रकाश भर
इस जग पर
तेरे गुण पल्लवित हो
हर मानव पर।
