STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Others

4  

GOPAL RAM DANSENA

Others

हे राम

हे राम

1 min
219

हे राम

तेरे आदर्श ने

जग सोह दिया

तेरे रूप ने

जग मोह लिया

हे राम

तू भाई में

आदर्श भाई है

तु मानवता का

अमृत दवाई है

हे राम

तू प्रजा पालक का

मिसाल है

तू शत्रु दमन ह्रदय

विशाल है

हे राम

तू मित्र सखा

जीव जाति का

तू उन्मुक्त माथा

इस माटी का

हे राम

तू प्रण रक्षक

हर मर्यादा का

तू साकार रूप

अनंत दाता का

हे राम

तू ज्ञान प्रकाश भर

इस जग पर

तेरे गुण पल्लवित हो

हर मानव पर।


Rate this content
Log in