STORYMIRROR

Ajay Prasad

Others

3  

Ajay Prasad

Others

हैसियत क्या

हैसियत क्या

1 min
208

मैं क्या और मेरी हैसियत क्या

ज़िन्दगी है तुझे मेरी जरूरत क्या ।

जुदा हुए तो गुजर गया है जमाना

पूछतें है वो अब भी खैरियत क्या ।

खामोशी भी खलती है लोगों को

पूछतें मेरी नासाज़ है तबीयत क्या ।

क्यूँ जाया करूँ उनपर अपनी राय

जो जानतें ही नहीं है नसीहत क्या ।

छोड़ भी दो अजय अब रूठना तुम

चाहते हो खुद की ही फजीहत क्या ।



Rate this content
Log in