STORYMIRROR

Shravani Balasaheb Sul

Others

4  

Shravani Balasaheb Sul

Others

हैं आलम खुशियों का...

हैं आलम खुशियों का...

1 min
364

है आलम खुशियों का फिर भी नाशाद हूँ मैं

तनहा है दिल मगर आबाद हूँ मैं

जिंदगी तुझे क्या मैं कहूं

हाँ.. तुझसे थोड़ी खफा हूँ

शायद तुझे समझा ही नहीं

हाँ.. मैं ही तो वह बेवफा हूँ

अंधेरे में जो मिलने मुझसे आया था

वह सूरज अभी दिखा है

है आलम... 


सहमा सा हैं दिल पर बुजदिल तो नहीं

हर गम यह सह जाएगा

जो भी हो गिले अपने साये के तले

खुद से ही सब कह जाएगा

हैं आलम... 


हमपे हुए कुछ ऐसे सितम

कश्ती को मिले ना किनारे

मुश्किल सफर हैं जरूरी मगर हैं

मिलते नहीं यहाँ सहारे

घबराया सा मन हैं तुफ़ा हैं पवन हैं

जिंदगी तेरा यह रूप दिखा हैं

हैं आलम... 


फिल्म: मासूम

गीत : तुझसे नाराज़ नहीं


Rate this content
Log in