STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Others

4  

Sunil Maheshwari

Others

हां यही प्यार है।

हां यही प्यार है।

1 min
218

काँटो वाली राह में किसी की

गुलाब बन जाना

किसी के ग़म में शरीक होकर

यारों उसका मन लुभाना

किसी की संवेदना को

दिल से सहानुभूति जताना

किसी के रोते हुए चेहरे की

खिलखिलाती मुस्कान बन जाना


किसी के आहत मन को

एक सुकून भर देना

किसी की ग़लतियों पर 

आहिस्ता से समझा देना

तो कभी ग़लती पर 

उसके गुस्सा दिखा देना

कभी खामोशी से उसके 

लफ्ज़ पढ़ लेना 

तो कभी खाली किताब में 

एक शायरी लिख देना


कभी डांट में छिपे

अहसास की पहचान

कभी बारिश में भीगते 

पंछियों की शान

कभी ख़्वाब में तराशे 

ठिकाने बनके

कभी अल्हड़ मस्ती के 

अफ़साने बनके 

कभी मासूम सूरत के

दीवाने बन के 

प्यार को बखूबी 

समझा जा सकता है जनाब 

ये प्यार की बातें हैं

जहाँ दो नफरते भी 

जिंदादिल मुहब्बत

बन जाते है

जो मर कर भी शान से 

एक दूजे का साथ निभाते है


Rate this content
Log in