हां मैं कवयित्री हो गई
हां मैं कवयित्री हो गई
1 min
272
अपनी कलम से कर ली मोहब्बत मैंने
और इसकी इबादत कर ली मैंने
हां मैं कवयित्री हो गई
नहीं पड़ती हूं मैं अब
तेरी तीन, मेरी पांच में
हां अब बेफिक्र सी हो गई हूँ मैं
दुनिया के झंझटों से दूर हो गई हूँ मैं
हां मैं कवयित्री हो गई
बनाती हूँ अपना स्वच्छंद आकाश
बुनती हूं सपने सुनहरे उसमें
लगाती हूं स्वयं को कल्पनाओं के पर
हां मैं कवयित्री हो गई
मेरी तरसाई आंखों को
अब उसकी मंजिल मिल गई है
मेरी कलम ही मेरी सखी बन गई है
हां मैं कवयित्री हो गई
