गुरूवर
गुरूवर
मेरे प्यारे गुरुवर तुम हमारे हो
सबके हो सहारे जग से न्यारा हो
लग ना जाये नजर कितने प्यारे हो
मेरे प्यारे .......
करते हो करते तुम भव से पार हो सकते
हरते हो तुम दुर्गुण सबके हरते
ईश्वर होकर भी गुरू रुप धारे हो
मेरे प्यारे.......
दाता हो दाता तुम ही हो मेरे विधाता
जावा ना जाता तुम बिन रहा ना जाता
सारे भक्तों के तुम तो दुलारे हो
मेरे प्यारे.....
पाया तुम्हें पाया मेरे दिल को सुकून आया
भाया हमें भाया तेरा चेहरा नूरानी भाया
कष्ट मिटा देते भक्तों के सारे हो
मेरे प्यारे......
रहते हो रहते तुम सबके दिल में रहो
कहते हो कहते तुम सबके हित की कहते
सारे भक्तों के तुम दुलारे हो
मेरे प्यारे......
