गुरु
गुरु

1 min

180
अज्ञान में ज्ञान के प्रकाश का दीप जलाए
सही गलत का मार्ग वह हमें दिखाए
ज्ञान के वो श्रोत गुरु कहलाए
आशा और ज्ञान की ज्योति से
हर युग में ज्ञान के दीप जलाए
गुरु वह जो हमें हमारा परिचय कराए
उचित और अनुचित का अंतर दिखलाए
उम्र के हर मोड़ में कठिनाइयों से लड़ना सिखाए
हर रिश्ते से बड़ा गुरु का ओहदा
क्या कर सकेगा कोई तुलना उस ईश्वर की
धरती पर ईश्वर से अवगत कराए