STORYMIRROR

anamika khanna

Others

4.4  

anamika khanna

Others

गुरु

गुरु

1 min
180


अज्ञान में ज्ञान के प्रकाश का दीप जलाए

सही गलत का मार्ग वह हमें दिखाए

ज्ञान के वो श्रोत गुरु कहलाए

आशा और ज्ञान की ज्योति से

हर युग में ज्ञान के दीप जलाए


गुरु वह जो हमें हमारा परिचय कराए

उचित और अनुचित का अंतर दिखलाए

उम्र के हर मोड़ में कठिनाइयों से लड़ना सिखाए

हर रिश्ते से बड़ा गुरु का ओहदा


क्या कर सकेगा कोई तुलना उस ईश्वर की

धरती पर ईश्वर से अवगत कराए

 


Rate this content
Log in