STORYMIRROR

Anita Jha

Others

3  

Anita Jha

Others

गुलमोहर

गुलमोहर

1 min
253


बसंत बहार का मौसम

पुरवाईयों के साथ ऊँचे पहाड़ियों के बीच ,

सुर्य की आभा से चमत्कृत किरणों के

धरा पर पड़ते ही गुलमोहार लहलहा जाती हैं।


महुआ ,टेशुओं के फूल ,आँखों की चमक ,

जंगलों से आती भीनी ख़ुशबुओं से ,

चहका महका जाते पक्षियों के साथ ,

युगल की रँगीनियों में समा जाती हैं।


भोर के उजाले में निकले उम्रदराज ,

चितवन में गुलमोहर को देख ,

उन्माद से भर आज में जीने का ,

एहसास ,मधुर मुस्कान ले आती हैं।



Rate this content
Log in