STORYMIRROR

Reena Kakran

Others

3  

Reena Kakran

Others

गणपति बप्पा

गणपति बप्पा

1 min
204

गणेश चतुर्थी बप्पा का आगमन,

उमंग से भर जाता है हर मन।

जगह-जगह सजते पंडाल,

ढोलक-मंजीरे की बजती ताल।।


गणपति बप्पा हर घर में आते,

सारे विघ्न हरकर ले जाते।

खुशियों की बौछार हैं करते,

मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाते।।


अखण्ड ज्योति जलती रहती,

सभी में ऊर्जा भरती रहती।

बप्पा के जयकारे गूँज रहे हैं,

भक्ति भाव में सब झूम रहे हैं।।


अनन्त चतुर्दशी का शुभ दिन आया,

रंग-बिरंगा सबने गुलाल लगाया।

बप्पा विसर्जन धूमधाम से कराया,

अगले बरस बप्पा को जल्दी बुलाया।।



Rate this content
Log in