STORYMIRROR

Shweta Sharma

Others

2  

Shweta Sharma

Others

गलती हमारी है

गलती हमारी है

1 min
536

सपने तो होते ही है टूटने के लिए, ऐसा कह दिया जाता है

पर पूरे करने की कोशिश भी ना करे, तो गलती हमारी है।


तकलीफ में आंसू निकले, ये तो हो ही जाता है,

पर उन आंसुओ को पोंछे ही ना तो गलती हमारी है।


भरोसा तो तोड़ देते हैं कुछ लोग, पर इससे भी सबक ना ले तो गलती हमारी है,


कमजोर होती है औरतें, ऐसा मानते हैं कुछ लोग,

पर उनका ये भ्रम ना तोड़े तो गलती हमारी है।


Rate this content
Log in