गलती हमारी है
गलती हमारी है
1 min
538
सपने तो होते ही है टूटने के लिए, ऐसा कह दिया जाता है
पर पूरे करने की कोशिश भी ना करे, तो गलती हमारी है।
तकलीफ में आंसू निकले, ये तो हो ही जाता है,
पर उन आंसुओ को पोंछे ही ना तो गलती हमारी है।
भरोसा तो तोड़ देते हैं कुछ लोग, पर इससे भी सबक ना ले तो गलती हमारी है,
कमजोर होती है औरतें, ऐसा मानते हैं कुछ लोग,
पर उनका ये भ्रम ना तोड़े तो गलती हमारी है।
