STORYMIRROR

Prem Kumar Shaw

Others

2  

Prem Kumar Shaw

Others

घर

घर

1 min
144

दुनिया की हर भाषा

हर जाति, हर धर्म 

हर देश, हर गाँव में

एक शब्द रहता है

' घर' 

जो सबसे ख़ूबसूरत,

सबसे सुंदर होती है

चाहे वह घर मनुष्य का हो

किसी कीड़े मकोड़े का हो

पक्षियों या किसी जानवर का हो

वह सबसे खूबसूरत होता है


हर किसी के जीवन की शुरुआत

एक घर से होती है।

हर किसी का अंत 

घर से होता है।

हर किसी को 

घर से प्यार होता है 

वह दूर जाकर भी अपने घर को

अपने हृदय में बसाया रहता है ।।



Rate this content
Log in