STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

3  

Neerja Sharma

Others

घर एक मंदिर

घर एक मंदिर

1 min
218

प्यार की दीवारें

मिलाकर बनता घर 

नींव प्यार की डालते दो दिल

अंगूठी पहना नाम देते इस रिश्ते को।


प्यार का बंधन

बँधता विवाह बंधन में 

जुड़ता पारिवारिक रिश्ता

दो दिलों का जन्मों तक का।


प्यार की चाबी

खोलती नव निर्मित द्वार 

स्नेह अर्चन सजता घर आँगन

कली खिलती फिर प्यार की वहाँ।


घर बनता फिर मंदिर

प्यार की बजती घंटियाँ

किलकारियों का बंटता प्रसाद 

प्रफुल्लित मन करता जय जयकार।


एक ही प्रार्थना

घर आँगन बसा रहे

खुशियाँ लबलबाती रहें

आशीर्वादों के फूल झरते रहे।


Rate this content
Log in