STORYMIRROR

Supriya Devkar

Children Stories Children

3  

Supriya Devkar

Children Stories Children

घोसला

घोसला

1 min
399

कौआ बोला कांव कांव

क्या मैं तुम्हारे घर आऊँ

बारिश हो रही जोरों से

अब मैं यहाँ से कहाँ जाऊँ


मैना बोली अंदर आओ

गिले हुए हो खुद को सुखाओ

चाय चढ़ा दी है मैंने

तब तक तुम ये चने खाओ 


चने खाकर पेट भर गया

चाय का प्याला खाली हो गया 

कौआ बोला अब सोता हूँ

बारिश रुकने पे जाता हूँ 


नरम नरम गद्दे पे सोये

कौए राजा सपनों में खोये

घोसला बनाया डाली पर

 कौए राजा सपनों में रोये



Rate this content
Log in