STORYMIRROR

Megha Rathi

Others

4  

Megha Rathi

Others

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
357

फिर वही ख़्वाब मुझे याद दिलाने आई

उफ़ ये बारिश मेरे ज़ख्मों को हँसाने आई


दर्द तन्हाई में करता था शिकायत कितनी

लब सिले बैठा है बारिश जो मनाने आई


हम समंदर को सुनाते थे महकती बातें

बात बारिश हमें फिर वो ही बताने आई


लम्हे कुछ सील गए थे जो रखे थे छत पे

धूप को करके परे बदरी भिगोने आई


साल भर अब्र को आँखों से पिलाया हमने

कर्ज़ बारिश वही अब मेरा चुकाने आई


बीत जाए न कहीं सावन बंजर फिर से

कौल फिर अपना 'मेघा' खुद से निभाने आई


Rate this content
Log in