STORYMIRROR

Meetu Sinha

Children Stories

4  

Meetu Sinha

Children Stories

एक सवाल

एक सवाल

1 min
538

एक छोटी सी बात है,

इक छोटी सी बच्ची थी।

बातें बड़ी थी उसकी,

उम्र बिल्कुल कच्ची थी।

बोली मम्मा मेरी बात

जरा सी सुन लो,

पाँच मिनट हैं पास तुम्हारे

अपने सपने बुन लो।

अपना भरा पर्स क्या तुम

छोड़ोगी नौकरानी के पास।

नहीं बेटा उसमें पैसे हैं,

और है बहुत कुछ खास।

बाहर जाकर तुम तो मम्मा,

बहुत कुछ जोड़ लाती हो।

क्या मैं खास नहीं, जो

नौकरानी के पास छोड़ जाती होहै?



Rate this content
Log in