STORYMIRROR

Megha Rathi

Others

1  

Megha Rathi

Others

एक मतला दो शेर

एक मतला दो शेर

1 min
113

बात सबके दिल की समझूँ और कुछ बोलूं नहीं

एक दिल मेरा भी है ये कैसे मैं भूलूं नहीं

अश्क करते हैं ग़िला तो रूठ जाता इश्क है

मैं दबा के सिसकियां फिर मुस्कुरा पाऊं नहीं

बेमुरव्वत दिल बेचारा है धड़कता आज भी

टूट के भी जी रहे हैं दर्द बतलाऊँ नहीं


Rate this content
Log in