एक खिलोना
एक खिलोना
1 min
181
पापा मैंने देखा खिलौना
चाहिए वो मुझको खिलौना
मेरे मन को भाए खिलौना
सुंदर सा प्यारा खिलौना।
पापा मुझको ला दो ना
मनभावन सा खिलौना
चाबी भरके चलने वाला
सुंदर सा प्यारा खिलौना।
बाजार अब मैं जाऊंगी
रुपये पैसे ले जाऊंगी
मन अपना बहलाऊंगी
सुंदर सा प्यारा खिलौना।
पाप ने माना कहना
बेटी तुम्हे भी संग चलना
मान लूं तुम्हारा कहना
सुंदर सा प्यारा खिलौना।
पाकर बहुत मुस्काना
सपनों में खो जाना
हर पर संग रहना
सुंदर सा प्यारा खिलौना।
