STORYMIRROR

Swati Nema

Others

3  

Swati Nema

Others

एक बार

एक बार

1 min
10

होते होते, शाम सबेरे , 

रोज़ रोज़ बीत जानी हैं, 

महसूस ज़रा करके देखा हैं तो , 

ये फ़िर से वही कहानी है, 

खुलकर देखा, अच्छा लगा है , 

तो फ़िर से आजमानी है, 

सुना है , कहीं से मैंने ,  

ये ज़िंदगी सिर्फ़ एक बार जी जानी है।


Rate this content
Log in