दूर गए पराए हो जाते हैं
दूर गए पराए हो जाते हैं

1 min

293
कुछ गलत हो जाए तो झट से मान लो,
खींचने से रिश्ते उलझ जाते हैं।
कोई दिल को छू जाए तो झट से अपना लो,
इंतजार से मौके निकाल जाते हैं।
अपनों से जब हो शिकवा नाराज़गी हो तो
झट से कह दो,
छुपाने से रिश्ते बिगड़ जाते हैं।
कोई अपना गर रूठ कर दूर जाए तो झट से मना लो,
दूर गए पराए हो जाते हैं।