STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Others

2  

Bhawana Raizada

Others

दूब घास

दूब घास

1 min
2.8K

चमकती लहराती मैं इतराती,

दूब घास मैं मतवाली।


शुभ सांकेतिक हरित जननी,

लाभ इच्छा से मैं अति भाली,

चमकती लहराती मैं इतराती,

दूब घास मैं मतवाली।


कौशल पुष्प जनित अति रंजन,

कोमल बदन सुख दायनी,

चमकती लहराती मैं इतराती,

दूब घास मैं मतवाली।


Rate this content
Log in