दुनिया कितनी सुंदर है
दुनिया कितनी सुंदर है
1 min
229
आओ देखो मेरे प्यारो
दुनिया कितनी सुंदर है
ऊपर ओढ़े हरियाली चादर
खनिज पदार्थ अंदर है
बाग बगीचे हरे भरे हैं
रंग बिरंगी तितली उड़ती
पंछी उड़ते आसमान में
ऐसी है रंगीली धरती
आसमान को भवन छू रहे
दौड़ रही है मोटर कारें
छुक छुक करती रेल दौड़ती
ठंडी ठंडी चलती वयारें
आओ मिलकर काम करें हम
बनाए कामयाब की भोर
आसमान की ऊंचाई पर
होगी उम्मीदों की डोर
कंधे से कंधे को मिलाकर
पहुंचेंगे हम हर मंजिल पर
प्यार मोहब्बत से दुनिया को
पहुंचा देंगे नभ से ऊपर.
