STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Children Stories

4  

PRATAP CHAUHAN

Children Stories

दुनिया कितनी सुंदर है

दुनिया कितनी सुंदर है

1 min
229

आओ देखो मेरे प्यारो 

दुनिया कितनी सुंदर है 


ऊपर ओढ़े हरियाली चादर

खनिज पदार्थ अंदर है


बाग बगीचे हरे भरे हैं

रंग बिरंगी तितली उड़ती


पंछी उड़ते आसमान में

ऐसी है रंगीली धरती


आसमान को भवन छू रहे

दौड़ रही है मोटर कारें 


छुक छुक करती रेल दौड़ती

ठंडी ठंडी चलती वयारें 


आओ मिलकर काम करें हम

बनाए कामयाब की भोर


आसमान की ऊंचाई पर 

होगी उम्मीदों की डोर


कंधे से कंधे को मिलाकर

पहुंचेंगे हम हर मंजिल पर


प्यार मोहब्बत से दुनिया को

पहुंचा देंगे नभ से ऊपर.


Rate this content
Log in