STORYMIRROR

Niraj Pandey

Others

4  

Niraj Pandey

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
170


इक प्यारा सा एहसास दोस्ती हर रिश्ते में खास दोस्ती

हो कैसा भी पल जीवन मे दूर रह कर भी रहे पास दोस्ती


हर वक्त साथ निभाए दोस्ती दिल के सारे गम भुलाए दोस्ती

आँखों मे जब भी हो गम के आँसू सबसे पहले पोंछने आए दोस्ती


सबको साथ मे लाए दोस्ती जीवन मे प्रकाश लाए दोस्ती

अनजानों से कैसे जुड़ता है रिश्ता ये एहसास दिलाए दोस्ती


कठिन परीक्षा जब भी आए हरदम सामने आए दोस्ती

कोई भी कैसी हो मुश्किल डंटकर उनको भगाए दोस्ती


अब भी जब हम मिल जाते हैं सब के दिल खिल जाते हैं

संगठन बॉयज़ नाम से जाने जाते जिन्हें देख कर दुश्मन हिल जाते हैं


है ईश्वर से यही विनती कभी किसी का दोस्त ना छुटे

नफरत भरी इस दुनिया प्यार भरा दोस्त न रूठे


मतलब भरी इस दुनिया में बिन मतलब के मिली जो दोस्ती

हैं खुशकिस्मत हम इतने जो भाई जैसी सबने निभाई दोस्ती।


Rate this content
Log in