STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Children Stories

3  

Dr.rajmati Surana

Children Stories

दोस्ती

दोस्ती

1 min
224


आज फिर दोस्तों के साथ एक दिन गुजारा चलो जाए,

पुराने दिनों की शरारत भरी यादों को ताज़ा किया जाए।



वो कक्षा में बात कर अध्यापक को परेशान करना,

बेक बेंचर्स वाली खट्टी कुछ मीठी बातों को दोहराया जाए ।


इमली के लिए लड़ना झगड़ना ,बेर का चुराकर खाना,

बाहों में बाहें डाल सड़कों पर आज फिर से घूमा जाए ।



रात रात भर जाग कर पढना और फिर मस्तियाँ करना,

सबके अजीब नाम रख वो चिढ़ाने का आनंद फिर लिया जाए ।


ज़िंदगी किसकी कितनी बदल गई वक्त के साथ,

ज़िंदगी की अनकही कहानियों को बैठकर सुनाया जाए।।




Rate this content
Log in