STORYMIRROR

Sandeep Suman Chourasia

Others

2  

Sandeep Suman Chourasia

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
356

दोस्ती अंधेरा भी है,

दोस्ती उजाला भी है,

दोस्ती में जुड़ाव भी है,

स्वार्थ में अलगाव भी है,

दोस्ती मिलना भी है,

मिल के झगड़ना भी है,

दोस्ती में प्यार भी है,

प्यार में इकरार भी है,

किन्तु दोस्ती के बिना,

पूरा प्यार नहीं है,

इसमें भ्रम भी है,

विश्वास भी है,

कोई खास भी है,

तो किसी का दूर होकर भी,

पास होने का एहसास भी है,

पर सच तो यही है दोस्तो,

की 'दोस्ती' के बिना जिंदगी,

समझो बकवास ही है।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ