दोस्त जो इंदौर गया
दोस्त जो इंदौर गया
कैसे हैं आप उस दौर में
अरे अरे इंदौर में
ठंड क्या है वहां जोर में
ठिठुरे बटुरे रहते हैं जोर में
हां हां बताइए जरा
क्या हाल है इंदौर में
आपका क्या है हाल
विराज सहित बताइए
यहां सब कुशल मंगल
वहां का बताइए
ताना जी करते याद
मोबाइल की करते फरियाद
कह रहे थे होता अगर
मोबाइल उनके हाथ में
फोन आपको करते पहले
बाकी काम बाद में
आज शायद मोबाइल
उनका आ जायेगा हाथ में
कब तक फिर बचोगे उनसे
मोबाइल के इस दौर में
और क्या है हाल आपका
मस्ती भरे माहौल में
कब तक बचोगे
मोबाइल के इस दौर में
और क्या है हाल आपका
वहां इंदौर में।
