दोस्त और दोस्ती
दोस्त और दोस्ती
1 min
39
कहते हैं अच्छे दोस्त बहुत नसीब से मिलते हैं,
किस्मत और कर्म अच्छे हो तो हमेशा साथ रहते हैं।
वह साथ में हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है,
जिंदगी मानो जैसे खिल सी जाती है,
कहते हैं अच्छे दोस्त बहुत नसीब से मिलते हैं।
कहते हैं दोस्ती हर रिश्ते का पहला पड़ाव है,
लाखों रिश्ते आज दोस्ती पर ही बरकरार हैं।
दोस्त हँसाते भी हैं, रूलाते भी हैं,
दोस्त के लिए मर भी सकते हैं,
कहते हैं अच्छे दोस्त बहुत नसीब से मिलते हैं।
आज उसी दोस्ती को सलाम करते हैं,
अपने सब दोस्तों को शुक्रिया करते हैं।