STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

3  

Bhavna Bhatt

Others

दिवाली का तोहफा

दिवाली का तोहफा

1 min
247


लेकर आए हैं, दिवाली त्योहार का तोहफा,

नहीं चल पाएगा बहाना इन्कार का दीवाली में ।


दीवाली लेकर आए हैं गीत प्रेम के,

गुनगुनाते रहीए सरगम के सूर का ।


दीपावली के दीपक से जगमगा जहां सारा,

नजारा देखो सदाबहार दीवाली के त्योहार का ।


चाँद तारों से सजी और धरती रोशनी से सजी है,

ये देख नाच गा रहा है ‌हर शख्स यहां ।


छाया त्योहार का नशा हर तरफ देखो,

गांव, शहर में छा रही है, दीवाली की खुशी देखो ।


भावना सभर उत्साह चारों कोर छाया देखो,

लेकर आई दीवाली त्योहार का रंग-बिरंगी तोहफा ।


दीवाली में रंगोली सजाने का मौका मिलता है,

रोशनी और नमकीन,मीठाई से सज़ा हर घर है ।


Rate this content
Log in