STORYMIRROR

दिल की जुबां

दिल की जुबां

1 min
255




शब्द रूक जाते है

जुबां पें आते आते

बात होती ही नहीं है

जो बतानी जरूरी है

हर बार वो बात अनकही सी

क्यूँ नहीं कर पाता है दिल

हर बार वो बात अधूरी सी

क्यूँ छोड देता है दिल

सही समय पे रुक जाना

बीच राह में छोड़ देना

क्यूँ तू ऐसा करता है दिल

सहमा -सहमा सा फिर

चुपचाप सा रहता है दिल

भीड़ में अकेला

भटकने लगा है दिल

साथ तो है पर

खोया है कही और दिल

क्यूँ जो कहना है

नहीं कह पाता है दिल

दिल की दबी बातें

लफ्ज़ बनके निकले

मिल जाये फिर जुबां

और सुकून से जियें

मेरा अशांत सा दिल

शब्द बनके बोलना

फिर से सीख़ ले ए दिल


Rate this content
Log in