ये हवाएं
ये हवाएं
1 min
599
ये हवाएं
कुछ सुनाए
तु जरा सा
गुनगुनाते
सफर ये
जिंदगी का
काट ले ना
मिल बाट के
रास्ते तो
वही है
अंदाज तू
जरा बदल दे
चलने का
मस्ताने
चलते तो
रहना है
तो लेता चल
मंजिल का पता
नहिं रूकती
जिंदगी तो
किसी भी
वजह से
तो तू भी
रुकने का
ढूंढ मत कोई
भी बहाना
