STORYMIRROR

Yogita Takatrao

Others

2  

Yogita Takatrao

Others

इरादे नेक हैं अगर

इरादे नेक हैं अगर

1 min
351





इरादे नेक है अगर

तो फरक नही पड़ता

किसी के झुठ से चट्टान

टस से मस नही होता


लाख कोशिशें करे कोई

स्वाभिमान को दबाने की

किसी के हजारों षडयंत्र

ठोकर खायें निष्क्रिय होंने की


इरादे नेक हैं अगर

कर ले कोई लाख बुराइयाँ

हिम्मत नहीं तोड़ सकता

शब्द उनके सदा बने कठिनाईयाँ


बहुंत रोया झूठ

खुब निभाई अदाकारी

हमसे ना ली किसीने गवाही

खुब चली ये कोर्ट कचहरी


इरादे नेक हैं अगर

सर ऊंचा होता है

अकेले ही लड़ते रहे पर

तेज अखियों में होता है


क्यों पड़ता फर्क हमें

कौन जितेगा -हारेगा?

वो नकाबपोश जितने से भी

खुद नज़रें हम से चूरायेगा








Rate this content
Log in