धरती सुंदर है
धरती सुंदर है
1 min
288
ऐ मेरे दोस्तों यह धरती है
इसमें हजारों जीवन पलते हैं
हमारा भी तो फ़र्ज़ बनता है
इसे संभालने का और संजोने का
क्यों न हम भी पेड़ पौधे लगाएं
और इस धरती को सुन्दर बनाए
ताके हम सुख से जी पाएं
रोज़ाना ताज़ी हवा हम फ़िर से ले पाएं
सेहत स्वस्थ और सुंदर बनाएं
आलूदगी को चलो सब मिलकर दूर हटाएं
आओ दोस्तों धरती को फ़िर से सुंदर बनाएं।
