"धनतेरस पवित्र दिन"
"धनतेरस पवित्र दिन"
1 min
368
जीवन मे होती रहे,आपके धन की बारिश
जीवन मे कभी न आये आपके दुःख विष
मुबारक हो,आपको धनतेरस पवित्र दिस
आज माँ लक्ष्मी,धनवंतरि का है,जन्मदिन
जो यह बताता धन के साथ स्वास्थ का,
जरूरी है,ध्यान रखो सब ही भाई-बहिन
आप सदैव स्वस्थ रहे,सदैव ही मस्त रहे,
कभी न हो जीवन मे कोई पल गमगीन
तम मिटे,जीवन मे रोशनी फैले प्रतिदिन
किसी दीन को सभी दे,खुशी की जमीन
मुबारक हो सबको धनतेरस पवित्र दिन
दिल से विजय
