STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

"धनतेरस पवित्र दिन"

"धनतेरस पवित्र दिन"

1 min
368

जीवन मे होती रहे,आपके धन की बारिश

जीवन मे कभी न आये आपके दुःख विष

मुबारक हो,आपको धनतेरस पवित्र दिस

आज माँ लक्ष्मी,धनवंतरि का है,जन्मदिन

जो यह बताता धन के साथ स्वास्थ का,

जरूरी है,ध्यान रखो सब ही भाई-बहिन

आप सदैव स्वस्थ रहे,सदैव ही मस्त रहे,

कभी न हो जीवन मे कोई पल गमगीन

तम मिटे,जीवन मे रोशनी फैले प्रतिदिन

किसी दीन को सभी दे,खुशी की जमीन

मुबारक हो सबको धनतेरस पवित्र दिन

दिल से विजय


Rate this content
Log in