STORYMIRROR

राजेन्द्र कुमार मंडल

Others

2  

राजेन्द्र कुमार मंडल

Others

देवतुल्य पूर्वज

देवतुल्य पूर्वज

1 min
209

हे देव तुल्य पूर्वज आत्मा,

विनती करूं सानिध्य, ले आपको परमात्मा

हे मेरे विरासत के सृजनहार

परमात्मा करें आपका उद्धार

आपके ही कृत्यों का सौभाग्य

मेरा इस धरा पर अवतरण हुआ

धन्य है जीवन मेरा,

है परम पूज्य पूर्वज आपका शरण मिला

 पिंडदान कर। करूं आपकी भक्ति

आपके अंतरात्मा को मिले तृप्ति,

हे मृतात्मा आपका जन्म अमर हो

आपकी कृति शाश्वत प्रखर हो।



Rate this content
Log in