देशभक्ति
देशभक्ति
1 min
188
तू ही देशभक्ति का मंत्र
तू है मेरा गणतंत्र
भारत तुझको है सलाम
तू है तो हम हैं स्वतंत्र
पर एक बात
समझ ना आए
जब आधी रात,
हाड़ कंपाती ठंड में
खुले आसमान तले
फुटपाथ पर, पतली
चादर ओढ़े
ढेरों लोग सोते दिख जाएं
ऐसे में हम कैसे
खुशी खुशी गणतंत्र
दिवस मनाए
