देखिए
देखिए
1 min
246
क्रिकेट देखिए
भूल कर हर ग़म क्रिकेट देखिए
होते रहेंगे सितम क्रिकेट देखिए।
भूख, गरीबी, जुर्म और बेरोजगारी
सब कुछ है वहम क्रिकेट देखिए।
रोना-धोना फ़िर सरकारें कोसना
फूटे आपके करम क्रिकेट देखिए।
दोस्तों, है उम्मीद पे दुनिया कायम"
अच्छा है ये भरम क्रिकेट देखिए।
चौके-छक्के के साथ ये नंगा नाच
होकर आप बेशरम, क्रिकेट देखिए।
