STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

डर

डर

1 min
294

यूॅं तो हमको डर नहीं लगता मौत से

खुशी खुशी गले लगा लेंगे उसको हम,

खोया हमने पापा-भाई को दिल बहुत ही रोया था,

याद उनकी हर पल आती है, आंखों में आँसू आते है,


अपने लिए नहीं डरते हम जब जी चाहे मौत आ जाये,

अपनो को खोने का डर बहुत हमे डराता है,

माँ से है बहुत प्यार हमको परछाई की भांति हम साथ है उसके,

एक पल जीना नहीं उस बिन हर पल रहते साथ उसके,


उसको खोने के डर से मन उदास बहुत हो जाता है

हर पल करते रब से दुआ मौत मुझे उससे पहले देना,

नहीं जीना माँ के बिना हर पल रब से कहते है।


Rate this content
Log in