STORYMIRROR

Ram Chandar Azad

Children Stories

3  

Ram Chandar Azad

Children Stories

डॉगी और बेबी

डॉगी और बेबी

1 min
302

आजा मेरे प्यारे डॉगी

चलो घूमकर आते हैं।

प्रातःकाल सुहाना सुंदर

आलस दूर भागते हैं।


चिड़िया रानी बड़ी सयानी

करती है अपनी मनमानी।

डाल डाल पर कूद कूदकर,

खेल रही कैसे मस्तानी।


भों भों करके जब तुम गाते

सुनकर बच्चे सब डर जाते।

मगर नहीं मैं डरती तुमसे,

औरों से तुम मुझे बचाते।


देखो वहाँ पर दोस्त तुम्हारे

खेल रहे हैं मिलकर सारे।

तुम भी उनके संग में खेलो,

तुम्हें बुलाते दोस्त तुम्हारे।


गुड़िया बेबी घर को चलिए।

अब न घूमने की जिद करिए।

पापा राह देखते होंगे

जल्दी जल्दी घर को चलिए।


Rate this content
Log in