STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Children Stories

4  

Priyanka Saxena

Children Stories

चुन्नु का रोबोट #31writingprompts

चुन्नु का रोबोट #31writingprompts

1 min
267

एक दिन मचल गया नन्हा चुन्नु ,

लोट मार जमीन पर फ़ैल गया।

टीवी पर देखा एक खिलौना उसने,

जिद कर बैठा वो दिलवाने की।

मम्मी ने जो मना किया तो

चाचा को तरस आया।

झटपट अपने भतीजे के लिए,

चाचा रोबोट खिलौना ले आया।

चुन्नु खुश हो लगा खेलने,

खुश होकर सोया फिर चुन्नु।

कुछ दिनों तक खेला चुन्नु

मन भर कर चलाया रोबोट को।

रिमोट से कंट्रोल करता चुन्नु,

ताली बजाकर हंसता वो,

जब रोबोट दाएं बाएं चलता,

इशारों पर चुन्नु के बटन दबाते ही।

फिर एक दिन चुन्नु का रोबोट,

चलकर न दिया किसी कीमत पर।

चुन्नु हुआ परेशान और उदास,

तभी घर में आए पड़ोसी डाॅक्टर दास।

चुन्नु के कुम्हलाए चेहरे पर आई मुस्कान,

डाॅक्टर दास को‌ दिखाया अपना रोबोट।

बताया चलता नहीं, हरकत भी नहीं करता,

लगता है तबीयत खराब है इसकी।

डाॅक्टर हंसते हुए बोले

लाओ बीमारी दूर कर दूं इसकी।

लगता है खाना-पीना का नहीं

रखा इसका ध्यान तुमने।

चाचा से नई बैटरी मंगाकर,

बदले उसके पुराने सेल।

झटपट दौड़ने लगा रोबोट,

हंसी वापस लौट आई चुन्नु की।



Rate this content
Log in