STORYMIRROR

Rekha Bora

Children Stories

4  

Rekha Bora

Children Stories

चन्द्र यान

चन्द्र यान

1 min
445

माँ मुझ को भी चन्द्रयान से  

तुमसे मिलने आना है 

तुम कहती थी बूढ़ी नानी

चंदा के संग रहती है 

दिन भर बैठे-बैठे वो तो

सूत कातती रहती है


कितने दिन मैंने राहें देखी

सूत से बनती रस्सी की

जिसे पकड़कर चढ़ जाती

मैं तो नानी से मिलने को

माँ मुझ को भी चन्द्र यान से 

तुमसे मिलने आना है 


झूल रही थी जिस दिन झूला

उस दिन था तूने बोला

पेंग बढ़ा कर नभ को छूना

वहाँ तेरा मामा भोला

माँ मुझ को भी चन्द्र यान से

तुमसे मिलने आना है


सब कहते हैं मम्मा तेरी

पापा के हैं पास गयी

मम्मा पापा तारा बनकर

चंदा के संग खेल रहे

माँ मुझ को भी चन्द्र यान से

तुमसे मिलने आना है


नानी- नाना, मामा- पापा

सबसे मिलने की चाहत  

माँ बतला दो मैं यह सपने

कब तक देखूँ लेकर आस 

बिन तेरे यह बेटी तेरी 

माँ रहती है बहुत उदास 

माँ मुझ को भी चन्द्र यान से 

तुमसे मिलने आना है 


न भेजोगी चन्द्र यान तो

जब मैं बड़ी हो जाऊँगी

बहुत बड़ी वैज्ञानिक बनकर

चन्द्र यान बनाऊँगी

अपने साथियों संग माँ 

तब तुझ से मिलने आऊँगी

माँ मुझ को भी चन्द्र यान से 

तुमसे मिलने आना है



Rate this content
Log in