STORYMIRROR

Vinay Panda

Others

2  

Vinay Panda

Others

चलो स्कूल चलें हम

चलो स्कूल चलें हम

1 min
521

इंतज़ार होगा मेरा दोस्तों के बीच

चलो स्कूल चले हम !


राह देखेंगे सब साथ गुरु जी के साथ

सजी होगी बेंच आगे बैठना भी तो है

समय से पहुँचो सब वहाँ..


चलो हम स्कूल चलें..

बहुत हो गयी मौज़-मस्ती

घूमकर खूब अब तलक ,

नाना - नानी से मिले..!


खुल गये पाठशाला गुरूजी का लो

बैग कन्धों पर रखो

चलो अब समय से

अपने स्कूल को चलें हम !



Rate this content
Log in