Sandeep kumar Tiwari
Children Stories
सुबह डाल पे आती चिड़िया
चूँ-चूँ शोर मचाती चिड़िया।
जब छोड़ मुझे जाती चिड़िया ,
सपने में फिर आती चिड़िया।
मीठे गीत सुनाती चिड़िया,
मेरे मन को भाती चिड़िया।
जब दाना खा जाती चिड़िया ,
फुर करके उड़ जाती चिड़िया।
रात भर नहीं स...
भूल न जाना आन...
ग़ज़ल
शबनम