छठ पूजा
छठ पूजा
1 min
253
बिहार का यह प्रमुख त्यौहार
मन में जगाता असीम उल्लास
सूर्य देव की पूजा की जाती
छठ मैया से कामना की जाती।
छठ पूजा करे घर में उजाला
सुख सम्पत्ति वैभव देने वाला
सुहाग-संतान की आयु बढ़ाता
जीवन को खुशहाल बनाता।
सूर्य देव की असीम कृपा रहे
छठ मैया का सब पर आशीष रहे
घर आँगन सदा ही खिला रहे
सबकी मनोकामना पूर्ण रहे ।
नाक से सिर तक सिंदूर का श्रृंगार
सजी धजी नारों का यही विश्वास
सूर्य देव का फलेगा आशीर्वाद
छठ मैया का सिर पर रहे सदा हाथ।
