चेतावनी
चेतावनी
1 min
311
क्या अब भी कोई दरिंदगी बाकी है पाक
सब कुछ तो कर दिया खाक
उठा लिए एक बच्चे के सिर से बाप का साया
और उजाड़ दिया एक पत्नी का सुहाग!
अगर हो तुम्हें खुद के खुदा का ख़ौफ
बंद करो ये सीनाजोरी का खेल
निकल फेंको उन दरिंदो को
जिनको तुमने रखा है अपने आशियाने में पाल!
ये गुहार नहीं है एक ललकार
हर उस शहीद के प्राण की खातिर
हो जाओ तुम सचेत आज
वरना न कहना कर दिया बिन बातये हम पर वार!