STORYMIRROR

चेतावनी

चेतावनी

1 min
311


क्या अब भी कोई दरिंदगी बाकी है पाक

सब कुछ तो कर दिया खाक

उठा लिए एक बच्चे के सिर से बाप का साया

और उजाड़ दिया एक पत्नी का सुहाग!


अगर हो तुम्हें खुद के खुदा का ख़ौफ

बंद करो ये सीनाजोरी का खेल

निकल फेंको उन दरिंदो को

जिनको तुमने रखा है अपने आशियाने में पाल!


ये गुहार नहीं है एक ललकार 

हर उस शहीद के प्राण की खातिर 

हो जाओ तुम सचेत आज 

वरना न कहना कर दिया बिन बातये हम पर वार!


Rate this content
Log in